दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटनी के सराफा बाजार स्थित राधे ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने जबलपुर के तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए जेवर बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए नाबालिगों में दो सगे भाई शामिल हैं। पुलिस अब तीनों से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राधे ज्वेलर्स के संचालक 11 अक्टूबर की रात दस बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान चोरों ने दुकान की शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के चांदी के जेवर चोरी कर लिए। दूसरी सुबह दुकानदारों और आसपास के लोगों ने ताले टूटे देखे और सूचना दी।
जांच में पता चला कि चोरों ने तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। इसके बावजूद उन्होंने चांदी के अंगूठी, पायल, राजस्थानी मंगलसूत्र, चरण पादुका और संतान सप्तमी की चूड़ियाँ चोरी कर ली।
पुलिस ने वारदात स्थल के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तीन संदिग्धों की पहचान की, जो घटना को अंजाम देने के बाद जबलपुर भाग गए थे। पुलिस टीम ने तीनों को जबलपुर से पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की और चोरी गए जेवरों को आपस में बराबर बाँट लिया।