दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दीपावली त्योहार के बीच मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को गोरखपुर पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने हाथीताल स्थित ऐरावत परिसर में छापा मारकर नकली घी और दही बनाने का भंडाफोड़ किया। छापे के दौरान घर से बड़ी मात्रा में मिलावटयुक्त घी और खराब दही बरामद हुआ।
सूत्रों के अनुसार, घर में तरुण गुप्ता और उसका परिवार डालडा में मिलावट कर देशी घी तैयार कर रहा था। यह घी गंगा नगर स्थित उनकी दुकान पर बेचा जाता था। जब टीम वहां पहुंची, तो दुकान बंद मिली और संचालक फरार हो गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तरुण गुप्ता मौके पर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने दुकान में रखे नकली घी और दही को नष्ट कर सील कर दिया।
कार्रवाई के दौरान तरुण गुप्ता के परिजनों ने टीम से बहस की और बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया।सीएसपी एम.एस. नगोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाथीताल में घी और दही में मिलावट की जा रही है। गंगा नगर की दुकान से यह सामान बेचा जाता था। कार्रवाई में नकली सामान जब्त कर नष्ट किया गया है और खाद्य विभाग को आगे की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस और खाद्य विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से शहर में मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है। त्योहार के सीजन में यह बड़ी कार्रवाई लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को कड़ा संदेश देती है।
Tags
jabalpur