Jabalpur News: अधिकारी के घर का ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और 2 लाख नकद ले गए चोर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र के नक्षत्र नगर में उमरिया कलेक्ट्रेट में पदस्थ अधिकारी के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने घर का इंटरलॉक तोड़कर अंदर घुसकर लाखों रुपए के गहने, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णकुमार डेहरिया (50 वर्ष) निवासी गली नंबर 10, नक्षत्र नगर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे कलेक्ट्रेट उमरिया में जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वे अपने परिवार के साथ उमरिया गए थे और घर में ताला लगाकर निकले थे। जब वे वापस लौटे तो मुख्य गेट का ताला लगा हुआ था, लेकिन इंटरलॉक टूटा हुआ दिखाई दिया। उनकी पत्नी सरोज डेहरिया ने ताला खोला तो देखा कि घर के अंदर पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। 

कमरे में जाकर देखा तो आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और उसके अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। चेक करने पर पता चला कि घर से सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने का हार, चांदी की दो जोड़ी पायल, नकद ₹2 लाख और सैमसंग कंपनी का टैबलेट चोरी हो गया है।  माढ़ोताल थाना पुलिस ने धारा 331(4) और 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post