Jabalpur News: ननंद पर लगाया गया भाभी को भगाने का आरोप निकला झूठा, पति से विवाद के बाद स्वयं घर छोड़कर गई थी संध्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ननंद द्वारा भाभी को भगाने का मामला सामने आया था, लेकिन पुलिस जांच में यह पूरा मामला झूठा निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि शशि बंसल और आशुतोष बंसल ने मानसी बंसल पर भाभी को भगाने का आरोप लगाया था, परंतु जांच में यह आरोप पूर्णतः निराधार साबित हुए।

दरअसल, आशुतोष बंसल की पत्नी संध्या बंसल का अपने पति से घरेलू विवाद चल रहा था। इसी तनाव के चलते संध्या खुद ही घर छोड़कर चली गई थी। उसके पति आशुतोष ने 17 अगस्त 2025 को थाना घमापुर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और संदेह जताया था कि उसकी मामा की बेटी मानसी ने संध्या को भगा लिया है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और तफ्तीश के दौरान संध्या बंसल को दस्तयाब किया गया। पूछताछ में संध्या ने बताया कि वह पति के उत्पीड़न से परेशान होकर घर छोड़कर गई थी और अब वह पति के साथ नहीं रहना चाहती।

पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद संध्या को उसके घरवालों   के सुपुर्द कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post