Jabalpur News: रावण भक्त लंकेश की हार्ट अटैक से मौत, 50 साल से कर रहे थे रावण की पूजा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के पाटन में रहने वाले लंकेश उर्फ संतोष नामदेव (72) की शनिवार शाम अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। लंकेश रावण की पूजा करने के लिए न केवल पाटन बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध थे।

लंकेश पेशे से टेलर थे और उन्होंने पहली बार 1975 में रावण की पूजा की थी। इसके बाद से उन्होंने हर साल पाटन में एक विशेष स्थान बनाकर रावण की मूर्ति की स्थापना कर पूजा की। शुरुआत में परिवार और स्थानीय लोगों ने उनकी पूजा का विरोध किया, लेकिन बाद में लोग भी उनके साथ शामिल होने लगे।

संतोष हर साल नवरात्रि के दौरान 10 दिनों तक भगवान शिव के साथ रावण की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा करते थे। अपने रावण भक्त व्यक्तित्व को दर्शाते हुए, उन्होंने अपने दोनों बेटों के नाम मेघनाद और अक्षय रखे, जो रावण के पुत्रों के नाम हैं।

शनिवार शाम को लंकेश रावण की प्रतिमा लेकर घर लौट रहे थे, तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे वहीं गिर गए। मौके पर मौजूद उनके दोनों बेटों ने उन्हें पाटन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

छोटे उम्र में उन्होंने रावण की सेना में सैनिक का किरदार निभाया और बाद में स्वयं रावण की भूमिका निभाई। इस अनुभव ने उन्हें रावण के प्रति भक्ति की ओर प्रेरित किया। संतोष के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post