दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां यूपीआई पेमेंट फेल होने पर समोसा बेचने वाले वेंडर ने एक यात्री के साथ मारपीट की और उसकी घड़ी छीन ली। यह पूरी घटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुई और 34 सेकंड के एक वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, यात्री ने वेंडर से दो समोसे खरीदे थे और यूपीआई से भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया। ट्रेन के चलने पर जब यात्री जाने लगा, तो वेंडर ने उसकी कॉलर पकड़कर उसे रोक लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वेंडर ने न सिर्फ यात्री को धमकाया, बल्कि उसकी कलाई से घड़ी जबरन उतरवा ली।
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स (X)’ पर Honest Cricket Lover नामक यूजर ने शेयर किया। पोस्ट में लिखा गया – > “Shameful incident at Jabalpur Railway Station. A passenger asked for samosas, PhonePe failed to pay, and the vendor grabbed his collar and took his watch. Is travelling by train even safe now?”वीडियो वायरल होते ही जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) ने तत्काल संज्ञान लिया और वेंडर की पहचान कराई। आरपीएफ ने आरोपी वेंडर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। साथ ही, उसका वेंडिंग लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे असामाजिक तत्वों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।