दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का 18 वर्षीय छात्र विजय सिंह सैयाम, जो पिछले 6 दिनों से लापता था, को पुलिस ने बनारस (काशी) से सकुशल बरामद कर लिया। छात्र हॉस्टल में एक सुसाइड नोट छोड़ने के बाद गायब हो गया था, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए आत्महत्या का जिक्र किया था।
ऑनलाइन मोबाइल खरीदने में हुआ था फ्रॉड
उमरिया जिले का रहने वाला विजय सिंह बीई फर्स्ट ईयर का छात्र है और गोकलपुर हॉस्टल में रहता था। उसने फेसबुक पर एक मोबाइल खरीदने का विज्ञापन देखा और लिंक पर क्लिक किया। उसे मोबाइल पसंद आया जिसकी कीमत ₹29,800 थी। उसने पिता से मिले पैसे और कुछ दोस्तों से उधार लेकर यह राशि ऑनलाइन पेमेंट कर दी।
भुगतान के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। विभिन्न नंबरों से आए कॉल्स पर उसने कुल ₹29,835 का भुगतान किया था।
सुसाइड नोट में लिखा – "मम्मा-पापा माफ कर देना"
फ्रॉड का शिकार होने के बाद विजय ने आत्मग्लानि में सुसाइड करने का फैसला किया। उसने हॉस्टल के कमरे में सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था मम्मा-पापा माफ कर देना, अब नहीं जी पाऊंगा। मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। मेरे साथ फोन वाला स्कैम हुआ है, पुलिस में शिकायत कर देना। इसके बाद उसने 12 अक्टूबर की शाम हॉस्टल छोड़ दिया।
16 अक्टूबर को पिता को किया फोन
विजय ने 16 अक्टूबर को अपने पिता ढाल सिंह को फोन कर बताया कि वह बनारस के काशीघाट पर है। सूचना मिलते ही रांझी सीएसपी सतीष साहू ने यूपी पुलिस से संपर्क किया। पुलिस टीम ने छात्र को सकुशल बरामद कर जबलपुर लाया और परिजनों को सौंप दिया।
सीएसपी बोले – छात्र अब सुरक्षित है
सीएसपी सतीष साहू ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से लगातार तलाश जारी थी। कमरे में सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजन चिंतित थे। आखिरकार विजय को सुरक्षित बरामद कर परिवार के हवाले कर दिया गया है।
साइबर फ्रॉड से सबक
ऑनलाइन खरीदारी करते समय हमेशा प्रमाणिक वेबसाइट या अधिकृत विक्रेता से ही लेनदेन करें। संदिग्ध लिंक या कॉल से सावधान रहें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।