दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के एलएनवाय मार्केट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सूदखोर महिला ने कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर चाट की दुकान में तोड़फोड़ करा दी। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने रांझी थाने पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
शांति नगर व्हीकल मोड़ के पास रहने वाली कमलेश केशरवानी ने बताया कि एलएनवाय मार्केट में उनकी पैतृक दुकान है, जहां उनके पति कैलाश और देवर अनिल मिलकर चाट की दुकान चलाते हैं। कुछ समय पूर्व अनिल ने पड़ोसी दुकानदार कामना यादव से 8 लाख रुपए 4 प्रतिशत मासिक ब्याज पर उधार लिए थे।
शुरुआत में अनिल ब्याज की रकम नियमित रूप से चुकाता रहा, लेकिन ब्याज की राशि अधिक होने के कारण कुछ महीनों बाद उसने ब्याज देना बंद कर दिया। इसके बाद कामना यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल और उसके परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। जब इससे भी बात नहीं बनी तो बीते दिनों महिला ने कुछ असामाजिक तत्वों को भेजकर दुकान में तोड़फोड़ करा दी।पीड़िता कमलेश केशरवानी ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि सूदखोर महिला और उसके साथियों के आतंक से परिवार भयभीत है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Tags
jabalpur

