Jabalpur Breaking News: भेड़ाघाट में बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, हालत नाजुक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना भेड़ाघाट के आकाश ढाबा के पास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने घंसौर निवासी दुर्गेश पटेल पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली दुर्गेश के सीने के पास लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों के अनुसार दुर्गेश की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। हालांकि, हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाकर हमलावरों की तलाश की जा रही है।

भेड़ाघाट जैसे शांत इलाके में हुई इस गोलीकांड से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post