MP News: इटारसी के बोरतलाई गांव में किसान के खलिहान से 6.5 लाख का ट्रैक्टर चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु इटारसी। पथरोटा थाना क्षेत्र के बोरतलाई गांव में एक किसान के खलिहान से अज्ञात चोरों ने 6 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का ट्रैक्टर चोरी कर लिया। यह घटना 21 अक्टूबर की रात 10 बजे से 22 अक्टूबर की सुबह 7 बजे के बीच हुई।

फरियादी राजकुमार पटेल (50 वर्ष) ने पथरोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी संजीव कुमार पवार ने बताया कि दिवाली के कारण किसान का ट्रैक्टर दो दिन से खलिहान में खड़ा था और इसी दौरान अज्ञात दो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और कहा है कि जल्द ही चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post