Jabalpur News: खटवानी सुज़ुकी शोरूम में चोरों ने धावा बोला, साढ़े 15 लाख रुपये नकद ले उड़े; जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ओमती थाना क्षेत्र के भंवरताल गार्डन के पास स्थित खटवानी सुजुकी शोरूम में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब साढ़े 15 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरी की यह वारदात बीती रात उस समय हुई जब शोरूम बंद था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे।

शटर का ताला तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भंवरताल स्थित खटवानी मोटर्स शोरूम के जनरल मैनेजर सचेंद्र तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार की शाम मैनेजर चंदा कोष्टा ने शोरूम बंद किया था। बंद करने से पहले दिनभर की बिक्री की राशि ₹15 लाख 57 हजार रुपये ड्रॉज में रखी गई थी।

रकम रखने के बाद ड्रॉज में ताला लगाया गया और चाबी अकाउंटेंट शुभम सोधिया के पास थी। मंगलवार को शोरूम बंद रहा। बुधवार सुबह जब शोरूम खोला गया तो ड्रॉज खुला मिला और नकद रकम गायब थी। साथ ही शोरूम के ऊपरी हिस्से की शटर का ताला टूटा हुआ पाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, शोरूम के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि चोरों को शोरूम के अंदरूनी हालात की जानकारी थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वारदात में किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका हो सकती है।

शोरूम प्रबंधन में हड़कंप

घटना की खबर फैलते ही शोरूम प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है ताकि वारदात की रात के दौरान संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

शहर में बढ़ी चोरी की घटनाएं

जबलपुर में पिछले कुछ हफ्तों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और शोरूमों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम सक्रिय रखें ताकि ऐसी वारदातों को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post