Jabalpur News: शराब के नशे में युवक ने हनुमान जी की प्रतिमा को पैरों से कुचला, ग्रामीणों ने की पिटाई — आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्करधानी जबलपुर से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। मझौली थाना क्षेत्र के खितौला पड़वार गांव में एक युवक ने शराब के नशे में हनुमान जी की प्रतिमा के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज करते हुए प्रतिमा को पैरों से कुचल दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया।

शराब के नशे में खोया होश, भगवान का किया अपमान

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान विनोद महोबिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह रामपाल बाबा का अनुयायी है और भगवान या मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करता। नशे की हालत में युवक गांव के मंदिर पहुंचा और वहां स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को लातों से कुचलना शुरू कर दिया।

उसने न केवल मूर्ति के साथ अभद्रता की बल्कि भद्दी गालियां देते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। इस पूरे कृत्य का वीडियो गांव के कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, की पिटाई

वीडियो सामने आते ही गांव में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे मझौली पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि जब पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

पुलिस ने संभाला मामला

मामले की गंभीरता को देखते हुए मझौली थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद महोबिया के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, अपमान और शांति भंग करने के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि युवक शराब के नशे में था और जानबूझकर ऐसा कृत्य किया।

गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। 

वीडियो जांच के घेरे में

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना में और कोई व्यक्ति शामिल तो नहीं था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में कहा कि वह “भगवान को नहीं मानता” और “रामपाल बाबा का अनुयायी” है।

Post a Comment

Previous Post Next Post