दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दीपावली के बाद शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नज़र आ रहे हैं। गोराबाज़ार थाना अंतर्गत तिलहरी मेन रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने बम से उड़ाने की कोशिश की। हालांकि, उनकी यह कोशिश नाकाम रही और समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में कर लिए।
घटना देर रात की बताई जा रही है, जब इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ था। बदमाशों ने एटीएम मशीन पर रस्सी बम रखकर उसमें आग लगाने का प्रयास किया, जिससे मशीन को विस्फोट से नुकसान पहुंचाया जा सके। लेकिन किसी कारणवश विस्फोट पूरी तरह नहीं हो पाया और बदमाश मौके से भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलते ही बैंक प्रबंधन ने गोराबाज़ार थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने दीपावली के ठीक बाद रात के अंधेरे का फायदा उठाया। उनका उद्देश्य संभवतः एटीएम मशीन को विस्फोट से उड़ाकर उसमें रखी नकदी को चुराना था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एटीएम परिसर का मुआयना किया और बम के अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त किया। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम भी शुरू कर दिया गया है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
.png)