दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास से मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 5 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है, तथा दो मोबाइल फोन जप्त किए हैं।
थाना प्रभारी सिविल लाइन अनूप कुमार नामदेव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर मेट्रो स्टैंड पर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर खड़े हैं। सूचना मिलते ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान रामदयाल कुम्हार पिता होरीलाल (55) निवासी गाड़ाघाट थाना पाटन तथा लल्लन यादव पिता लल्लू यादव (32) निवासी शारदा मंदिर के पास, इरादत्तगंज थाना घूरपुर जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान रामदयाल कुम्हार के कपड़ों के अंदर टेप से बंधे पारदर्शी पन्नी में तथा थैले में गांजा मिला, जिसकी कुल मात्रा 3 किलोग्राम पाई गई। वहीं लल्लन यादव के थैले से दो पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 2 किलोग्राम था। इसके अलावा दोनों के पास से दो कीपैड मोबाइल फोन और बिलासपुर जंक्शन से आने वाली ट्रेन की दो सवारी टिकटें भी मिलीं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि गांजा उन्होंने कहां से और किससे प्राप्त किया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप कुमार नामदेव, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र मार्को, प्रधान आरक्षक मनोहर, रामसहाय तथा आरक्षक प्रदीप गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।
