Jabalpur News: शिक्षा विभाग का बाबू 1500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शिक्षा विभाग के बीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 शशि कांत मिश्रा को लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को 1500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी शिक्षक के वेतन एवं वेतन वृद्धि लगाने के एवज में घूस मांग रहा था।

वेतन वृद्धि के नाम पर मांग रहा था रिश्वत

आवेदक नन्हे सिंह धुर्वे, जो शाला एक परिसर पिपरिया में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, का ट्रांसफर जून 2025 में बालाघाट से जबलपुर हुआ था। ट्रांसफर के बाद उनका वेतन एवं वेतन वृद्धि लंबित थी। इस कार्य को करने के लिए आरोपी बाबू शशि कांत मिश्रा ने उनसे 1500 रुपये की रिश्वत मांगी।

लोकायुक्त ने किया योजना बद्ध ट्रैप

आवेदक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर अंजू लता पटले के समक्ष की। शिकायत सत्यापन उपरांत लोकायुक्त टीम ने आज शिक्षाकर्मी से घूस लेते हुए आरोपी को बीईओ कार्यालय के बाहर ही पकड़ लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post