दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के झिन्ना मोहल्ला बारूदखाना के पास एक युवक पर तलवार से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है।
पीड़ित दीपक चौधरी (28 वर्ष), निवासी झिन्ना मोहल्ला बारूदखाना ने थाना हनुमानताल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात करीब 9:30 बजे वह मोहल्ले के पास स्थित पान टपरे पर खड़ा था। तभी उसी इलाके के रहने वाले रंजीत चौधरी, अपने साथियों मोहित चौधरी और सूरज चौधरी के साथ वहां पहुंचा।
बताया गया कि तीनों ने बीती रात 10 बजे हुए पुराने विवाद को लेकर दीपक से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पीड़ित ने गाली देने से मना किया, तो रंजीत चौधरी ने तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान दीपक के बाएं माथे, सिर और पीठ में गंभीर चोटें आईं।
वहीं, मोहित और सूरज ने भी हाथ-मुक्कों से मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने धमकाते हुए कहा—"दोबारा मिला तो जान से खत्म कर देंगे", और मौके से भाग निकले।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
तीनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में हनुमानताल पुलिस की टीम लगी हुई है।
