Jabalpur News: कटनी जेल में बंद बंदी की इलाज के दौरान मौत, पागल कुत्ते के काटने से बढ़ी हालत, दो इंजेक्शन ही लग पाए थे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मारपीट के मामले में कटनी जिला जेल में बंद 34 वर्षीय अनिल कुमार की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। अनिल कुछ दिन पहले ही गांव में पागल कुत्ते के काटने का शिकार हुआ था। परिजनों के अनुसार इलाज शुरू तो हुआ, लेकिन वह केवल दो ही इंजेक्शन लगवा पाया था, तभी उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जेल में बिगड़ी तबीयत, जबलपुर रेफर किया गया

अनिल को 6 नवंबर को बड़वारा पुलिस ने मारपीट के पुराने मामले में गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेजा गया। तीन दिन पहले जेल में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर जिला अस्पताल रेफर कर भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कुत्ते ने काटा था, पर बात छिपाई

अनिल की मां ने बताया कि गांव में ही पागल कुत्ते ने काटा था, लेकिन उसने शुरुआत में यह बात किसी को नहीं बताई। इलाज शुरू होने पर दो इंजेक्शन लग पाए थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उधर, बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने कहा कि गिरफ्तारी के समय मेडिकल और स्वास्थ्य संबंधी पूछताछ की गई थी, लेकिन अनिल ने कभी भी कुत्ते के काटने या बीमारी की जानकारी नहीं दी।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा

कटनी जेल अधिकारियों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर तुरंत उसे जबलपुर रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post