दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर करीब 40 हजार रुपए का सामान पार कर दिया।
चंद्रहास पटेल (37 वर्ष), निवासी ग्राम सरगवां, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर में ही किराना दुकान चलाता है। बीती रात करीब 2 से 3 बजे के बीच उसके पिता की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि दुकान के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है।
पिता द्वारा आवाज देने पर चंद्रहास तुरंत उठा और दुकान में जाकर देखा तो किराने का सामान गायब था, जिसकी कीमत लगभग 40,000 रुपए बताई जा रही है।
सूचना पर पनागर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और धारा 331(4), 05(क) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस अब आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
Tags
jabalpur
