दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजार बड़ा फुहारा क्षेत्र की वर्षों से चली आ रही अव्यवस्थित यातायात समस्या को सुलझाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है। बीती रात 9 बजे, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने खुद सड़क पर उतरकर करीब दो घंटे तक बाजार क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया।
अतिक्रमण हटाने, फ्री लेफ्ट टर्न और पेड पार्किंग के निर्देश
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने देखा कि सड़कों पर अवैध पार्किंग, फुटपाथों पर अतिक्रमण और ट्रैफिक संकेतों की अनदेखी क्षेत्र में जाम का प्रमुख कारण हैं। तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर मौजूद टीमों को तत्काल प्रभाव से संयुक्त कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।
‘हदों में रहकर व्यापार करें’ — कलेक्टर राघवेंद्र सिंह
कलेक्टर ने व्यापारियों को चेताते हुए कहा अपनी दुकानों की निश्चित सीमा में ही व्यापार करें, फुटपाथ या सड़क पर फैलाया गया अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सुविधा और यातायात सुगमता सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी तरह का अतिक्रमण तुरंत हटाया जाएगा।
पेड पार्किंग व्यवस्था में आएगी कसावट
बड़ा फुहारा क्षेत्र में वाहनों की बेतरतीब पार्किंग को रोकने के लिए पेड पार्किंग लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण-मुक्त और जाम-मुक्त बनाकर लोगों को आसान आवाजाही की सुविधा दी जाए।
जल्द शुरू होगा विशेष संयुक्त अभियान
कलेक्टर, एसपी और निगमायुक्त ने सभी विभागों को कहा कि वे संयुक्त टीम बनाकर तत्काल कार्रवाई शुरू करें, ताकि बड़ा फुहारा और आसपास के बाजारों में वर्षों से चल रही समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।