दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गौर पुलिस चौकी क्षेत्र के सालीवाडा में देर रात मेडिकल स्टोर संचालक पर हुए जानलेवा हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने मिलकर मेडिकल स्टोर संचालक शुभम पाठक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल शुभम की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुकान बंद कर घर लौट रहा था पीड़ित
गौर चौकी में पदस्थ उपनिरीक्षक मुकेश पटारिया के अनुसार शुभम पाठक गौर तिराहा के पास मेडिकल स्टोर चलाता है। रात करीब 9:30 बजे वह दुकान बंद करके घर लौट रहा था। इसी दौरान स्कूल के पास सिलुआ निवासी दीपक उर्फ ‘विधायक’ और उसका साथी जमतरा निवासी अक्षय ने उसे रास्ते में रोक लिया।
गाली-गलौज से बढ़कर चाकूबाजी तक पहुंचा विवाद
दोनों आरोपियों ने किसी पुरानी बात को लेकर शुभम से बहस शुरू की, जो देखते ही देखते गाली-गलौज में बदल गई। विवाद बढ़ने पर दीपक उर्फ विधायक और अक्षय ने चाकू निकालकर शुभम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में शुभम के कमर और पैर में गंभीर चोटें आईं।
भाई की सूचना पर हरकत में आई पुलिस
घटना की जानकारी शुभम के भाई उमेश पाठक ने पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया और आरोपियों दीपक उर्फ विधायक तथा अक्षय के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा — जल्द होंगे गिरफ्तार
गौर पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।