दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में शराब के लिए रुपये मांगने पर विवाद इतना बढ़ा कि दो युवकों ने एक व्यक्ति और उसकी परिजनों पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीमति गीता पवार (45 वर्ष), निवासी नेता कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात लगभग 11 बजे उनका बेटा जितेन्द्र पवार कदीर होटल के पास खड़ा था। तभी राकेश बघेल और राजा बघेल वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगे।
जितेन्द्र ने रुपये देने से मना किया तो दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान जितेन्द्र का भांजा निलेश वहां पहुंचा और घर पर आकर सूचना दी कि मामा से दो लोग झगड़ा कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही गीता पवार अपनी बेटी कविता और निक्की रजक के साथ मौके पर पहुंचीं। वहां देखा कि दोनों आरोपी जितेन्द्र के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट कर रहे थे। जब गीता पवार बीच-बचाव करने लगीं तो राजा बघेल ने चाकू से हमला कर उनकी पसली में चोट पहुंचा दी। इसके बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
पुलिस ने शिकायत पर धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
