दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी टीन चादर की दुकान की आड़ में ड्रग्स की सप्लाई करता था और ऑनलाइन पेमेंट लेकर यह अवैध कारोबार संचालित कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी जावरा से ड्रग्स मंगवाकर इंदौर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था।
कुछ दिनों पहले क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों को 22 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा था। उनसे पूछताछ में युवक का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान परवेज खान निवासी धार के रूप में हुई है। उसने पूछताछ में बताया कि वह जावरा से एमडी ड्रग्स मंगवाता था और हर सौदे पर अच्छा कमीशन पाता था। वह ऑनलाइन पैसे लेकर सप्लाई कराता था।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि परवेज से पहले शहीम पिता सलीम खान और मोहम्मद शारिक पिता मोहम्मद शकील निवासी बेटमा को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 22 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें ड्रग्स परवेज के माध्यम से मिलती थी।
क्राइम ब्रांच का कहना है कि इस गिरफ्तारी से एमडी ड्रग्स सप्लाई चेन को तोड़ने में सफलता मिली है। अब पुलिस परवेज से जुड़े अन्य नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
इसी कड़ी में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बाणगंगा और रावजी बाजार क्षेत्रों में भी कार्रवाई की है। बाणगंगा में भागीरथपुरा निवासी नीरज यादव को 10.23 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया, जबकि रावजी बाजार से तनमय निवासी नंदानगर को 12.23 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों से करीब ढाई लाख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की गई है। दोनों आरोपी पुराने अपराधी हैं और उन पर हत्या व हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि शहर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
