दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चेरिताल स्कूल के सामने देर रात तेज रफ्तार और शराब के नशे में चूर एक युवक ने स्कॉर्पियो से जबरदस्त हादसा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो कार दमोह नाका से बलदेव बाबा की दिशा में तेज रफ्तार से आ रही थी। नियंत्रण खोने के बाद कार पहले सड़क किनारे खड़े एक खंभे से जा टकराई और फिर पास में खड़ी एक गाय को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इंजन का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन का अगला शीशा चकनाचूर हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। बताया गया कि कार चालक नशे की हालत में था और वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाय की मौत के बाद आसपास के लोगों में रोष देखने को मिला, लोगों ने शराब पीकर लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर देर रात आए दिन तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
Tags
jabalpur
