दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक बुजुर्ग महिला की मदद करने के बहाने उसका बैग लेकर फरार हो गया, जिसमें 1 लाख रुपये, मोबाइल और बैंक दस्तावेज रखे थे।
पुलिस के अनुसार, डॉ. पुष्पा झा (75 वर्ष), निवासी झा बिल्डिंग, आटा चक्की के सामने, ब्यौहारबाग, जो मानकुवर बाई कॉलेज में प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत्त हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भारतीय स्टेट बैंक, तुलाराम चौक गई थीं। उन्होंने बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर अपने काले रंग के कपड़े के बैग में रखे, जिसमें पहले से 50 हजार रुपये, बैंक पासबुक, वोटर आईडी, घर की चाबियां और एक पुराना मोबाइल भी था।
इसके बाद वह घर जाने के लिए एक ई-रिक्शा में सवार हुईं। चालक के पास वाली सीट पर एक महिला बैठी थी और डॉ. झा पीछे की सीट पर बैठीं। घर पहुंचने पर चलने में परेशानी होने के कारण उन्होंने रिक्शा चालक से घर का ताला खोलने में मदद मांगी। चालक ने ताला खोलकर उन्हें अंदर तक छोड़ा, जबकि वह महिला रिक्शा के पास ही खड़ी रही।
डॉ. झा जैसे ही अंदर सोफे पर बैठीं और बैग को पास में रखा, उसी समय ई-रिक्शा चालक मौका देखकर उनका काले रंग का बैग लेकर भाग गया। बैग में कुल 1 लाख रुपये, एक मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
थाना बेलबाग पुलिस ने मामले में धारा 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
