दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उड़िया मोहल्ले में 18 नवंबर को युवती मुस्कान यादव उर्फ मुंडी की चाकू से हत्या करने के बाद फरार चल रहे 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी गोलू उर्फ कुलदीप यादव (37 वर्ष) को पुलिस ने मदन महल स्टेशन के पास से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाइना चाकू, खून से सनी जैकेट-टीशर्ट और मृतिका का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
25 वर्षीय मुस्कान को बीच सड़क पर बेरहमी से चाकू मारा
घटना 18 नवंबर की सुबह करीब 8:30 बजे हुई। मृतिका मुस्कान अपने छोटे भाई जैसे अनंत को बिस्किट दिलाने दुकान की ओर ले गई थी। इसी दौरान मोहल्ले का ही गोलू यादव वहाँ पहुंचा और मुस्कान पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने पुरानी रंजिश के चलते गर्दन, कंधे और चेहरे पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए।
छोटा बच्चा अनंत रोते हुए घर पहुंचा और पिता को घटना बताई। पिता आनंद यादव मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गोलू चाकू लिए वहां से भाग रहा है। परिवार घायल मुस्कान को विक्टोरिया अस्पताल ले गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की गंभीरता देखते हुए एसपी सम्पत उपाध्याय, एएसपी आयुष गुप्ता, एफएसएल अधिकारी डॉ. नीता जैन तुरंत मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और धारा 103(1) B.N.S.S. के तहत हत्या का मामला दर्ज हुआ।
आरोपी पर 10 हजार रुपए का ईनाम था घोषित
फरार आरोपी पर एसपी जबलपुर ने 10 हजार रुपए का ईनामी पुरस्कार घोषित किया था। ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हर संभावित ठिकाने पर दबिश दी और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
सूचना मिली कि आरोपी मदन महल स्टेशन के पास भागने की फिराक में है। टीम ने तुरंत घेराबंदी की और गोलू यादव को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त चाइना चाकू, घटना के समय पहनी खून से सनी जैकेट व टी-शर्ट, मृतिका से छीना हुआ Vivo मोबाइल जब्त किया है। आरोपी को 23 नवंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
