दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले माहौल गर्मा गया है। राजद (RJD) के विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह ने धमकी भरा बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि अगर काउंटिंग में गड़बड़ी हुई तो बिहार की सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा।
सुनील सिंह ने कहा कि 2020 की तरह इस बार भी अगर मतगणना में देरी या गड़बड़ी हुई, तो जनता सड़कों पर उतर आएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि “अधिकारी सावधान रहें, इस बार गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी।”
एग्जिट पोल पर साजिश का आरोप
RJD नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एग्जिट पोल को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान ही एग्जिट पोल आना शुरू हो गया, जिससे स्पष्ट है कि “यह सब एनडीए को जीताने की साजिश” है।
DGP के आदेश पर FIR दर्ज
बयान के बाद बिहार DGP विनय कुमार ने कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर थाने में कार्यरत ASI खुशबू कुमार के बयान पर FIR दर्ज की गई है।
सुनील सिंह पर BNS की धारा 174, 353, 352, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123(4) और 125, तथा आईटी एक्ट की धारा 66 लगाई गई है।
बीजेपी बोली – अब जंगलराज नहीं
राजद नेता के बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा राजद नेताओं की भाषा लोकतंत्र का अपमान है। बिहार में अब जंगलराज नहीं, कानून का राज है।
जदयू का पोस्टर वार – “टाइगर अभी जिंदा है”
मतगणना से पहले जदयू ने भी शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार की तस्वीर वाला पोस्टर लगाया गया है, जिस पर लिखा है – टाइगर अभी जिंदा है। पोस्टर में नीतीश कुमार को दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, सवर्ण और पिछड़ों का संरक्षक बताया गया है।
सोशल मीडिया X पर जदयू ने लिखा – “बस अब एक दिन का इंतजार..., फिर से आ रही है नीतीश सरकार।”
इसके जवाब में RJD ऑफिस के बाहर समाजवादी पार्टी ने पोस्टर लगाया – “अलविदा चाचा, आ रही तेजस्वी सरकार।”
तेजस्वी आवास पर महागठबंधन की बैठक
तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की अहम बैठक हुई। इसमें कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अलावरु और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद थे। बैठक में काउंटिंग रणनीति और मतगणना केंद्रों पर निगरानी की रूपरेखा पर चर्चा हुई।
तेजस्वी को CM बनाने के लिए हवन-पूजन
वैशाली जिले में RJD नेता केदार प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की कामना के साथ 24 घंटे का हवन यज्ञ शुरू किया है। उन्होंने कहा भगवान भोलेनाथ की कृपा से तेजस्वी यादव बिहार के विकास पुरुष बनेंगे और बेरोजगारी खत्म करेंगे।”
कल फैसला करेगा बिहार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम शुक्रवार को घोषित होंगे। इससे पहले ही सियासी दलों के दफ्तरों से लेकर सोशल मीडिया तक बयानबाजी और पोस्टर वार ने चुनावी माहौल को चरम पर पहुंचा दिया है।
