देश को दहलाने की साजिश: आतंकी ‘बाबरी का बदला’ लेने की तैयारी में थे, 32 कारों से धमाके की प्लानिंग — दिल्ली ब्लास्ट इसी मिशन का हिस्सा

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों ने बताया कि यह धमाका किसी एक गाड़ी का हादसा नहीं, बल्कि देशभर में फैले 32 कार ब्लास्ट की बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा था। इस हमले के पीछे का मकसद था — 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर ‘बदला’ लेना और देश को दहला देना।

32 कारों से धमाका करने की थी प्लानिंग

सूत्रों के अनुसार, आतंकी संगठन ने ब्रेजा, स्विफ्ट डिजायर, इकोस्पोर्ट और आई20 जैसी कारों में बम और विस्फोटक भरने की तैयारी की थी। अब तक 3 कारें बरामद हो चुकी हैं, जबकि चौथी स्विफ्ट डिजायर की तलाश जारी है।

10 नवंबर को लाल किले के पास फटी i20 कार इन्हीं 32 कारों में से एक थी। इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई, जबकि 20 घायल हैं, जिनमें तीन की हालत नाजुक है।

CCTV में दिखी ब्लास्ट वाली कार

जांच टीम को मिले CCTV फुटेज में रिक्शा के पीछे खड़ी वही i20 नजर आ रही है, जिसमें धमाका हुआ था। विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं।

केंद्र ने माना आतंकी हमला

बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार ने इसे आतंकी हमला करार दिया। टेरर अटैक के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया और जांच एजेंसियों को फुल एक्सेस दी गई।

दूसरी गाड़ी फरीदाबाद में मिली

पुलिस को बुधवार रात फरीदाबाद के खंदावली गांव से एक लाल इकोस्पोर्ट कार लावारिस हालत में मिली। NSG बम स्क्वाड ने गाड़ी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह कार आतंकी उमर के ड्राइवर की बहन के घर के पास मिली।

जांच में तीन बड़े खुलासे

1. जनवरी से साजिश जारी थी:

आरोपी डॉ. मुजम्मिल गनी और डॉ. उमर नबी ने जनवरी में लाल किले की कई बार रेकी की थी। पुलिस को शक है कि पहले वे 26 जनवरी पर हमला करना चाहते थे, जो नाकाम हो गया।

2. 6 दिसंबर को बड़ा धमाका प्लान था:

पूछताछ में सामने आया कि 6 दिसंबर (बाबरी विध्वंस बरसी) को देशभर में ब्लास्ट करने की योजना थी। मगर मुजम्मिल की गिरफ्तारी से प्लान बिगड़ गया।

गिरफ्तार 8 आतंकियों में 6 डॉक्टर हैं, जबकि एक और आरोपी डॉ. निसार अब भी फरार है।

3. ‘खाद की बोरी’ बताकर जुटाए विस्फोटक:

गनी ने फरीदाबाद में किराए के कमरे में विस्फोटक जमा किए थे। पड़ोसियों के पूछने पर उसने कहा था कि ये ‘खाद के कट्टे’ हैं जिन्हें कश्मीर भेजना है। कमरे से 100 मीटर दूर लगे CCTV में उसकी गतिविधियां रिकॉर्ड हुईं।

एजेंसियां अलर्ट पर, देशभर में छापेमारी जारी

एनआईए, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और एनएसजी की संयुक्त टीमें अब देशभर में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने कहा यह सिर्फ एक ब्लास्ट नहीं, बल्कि सीरियल टेरर नेटवर्क का हिस्सा है, जिसका मकसद था देश की राजधानी को 6 दिसंबर को दहलाना।

Post a Comment

Previous Post Next Post