Jabalpur News: बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और कंप्यूटर ऑपरेटर ₹7 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को ₹7 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

आवेदक गौरीशंकर यादव, निवासी नर्मदा नगर, गोहलपुर ने शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी पत्नी सुमित्रा यादव के नाम पर न्यू नर्मदा नगर, आमखेड़ा रोड गोरखपुर बस्ती नंबर दो में नए मकान के लिए बिजली कनेक्शन का ऑनलाइन आवेदन किया और भुगतान भी किया, फिर भी मीटर लगाने के लिए विभागीय कर्मचारी ₹8 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं।

शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने 13 नवंबर 2025 को ट्रैप की योजना बनाई।

कार्रवाई के दौरान जूनियर इंजीनियर वरुण कुमार दरबे और कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी, दोनों मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, उखरी रोड कार्यालय जबलपुर में पदस्थ हैं, को आवेदक से ₹7 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा गया। रिश्वत राशि विनोद कोरी द्वारा ली गई, जिसे लोकायुक्त टीम ने मौके पर रंगेहाथ दबोच लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post