दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र से एक आरक्षक के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक नीतेश पाल (30) दो दिन से रहस्यमयी तरीके से गायब हैं। वे 13वीं बटालियन न्यू मल्टी नंबर सी-10 में परिवार के साथ रहते थे और मूल रूप से भांडेर (जिला दतिया) के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, नीतेश चार दिन की छुट्टी पर थे। सोमवार सुबह 10 नवंबर को सुबह 10 बजे उन्होंने घर से निकले हुए अपनी पत्नी सुनेना पाल से कहा कि किसी जरूरी काम से जा रहे हैं। इसके बाद से वे न तो घर लौटे और न ही ड्यूटी पर पहुंचे।
पत्नी ने जब पुलिस लाइन बहोड़ापुर में संपर्क किया तो पता चला कि वे वहां भी नहीं आए थे। मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है। परिजन और पुलिस ने कई जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
अंततः परिवार की शिकायत पर माधौगंज थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर आरक्षक की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में पुलिस को उनकी मोबाइल लोकेशन भोपाल के आसपास मिली है, हालांकि अभी तक उनकी सटीक स्थिति का पता नहीं चल सका है।
Tags
madhya pradesh
