Bhopal News: बारिश से पहले 5 करोड़ में बनेगा नया केरवा डैम ब्रिज, हर महीने मंत्री को देनी होगी रिपोर्ट, एक हफ्ते में काम शुरू

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी के करीब 50 साल पुराने केरवा डैम के क्षतिग्रस्त फुटब्रिज को अब नया रूप मिलने जा रहा है। बारिश से पहले इस ब्रिज का पुनर्निर्माण करीब ₹5 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। खास बात यह है कि हर महीने जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को कार्य प्रगति की रिपोर्ट दी जाएगी और एक सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

11 नवंबर को डैम का स्लैब यानी फुटब्रिज का बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया था, हालांकि सौभाग्य से उस वक्त कोई वहां मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसी डैम से भोपाल के कोलार इलाके में पेयजल आपूर्ति की जाती है।

जांच के आदेश, पांच महीने में पूरा होगा काम

मंत्री तुलसी सिलावट ने क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों की बैठक ली और फुटब्रिज धंसने के कारणों की विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए। सुधार कार्य का प्राक्कलन एक सप्ताह में तैयार होगा और अगले पांच महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा।

जर्जर हालत, सरिए बाहर और प्लास्टर उखड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि डैम का ब्रिज बेहद खस्ताहाल हो चुका था। 8 में से 3 गेटों के ऊपर का स्लैब टूट चुका है। कई जगहों से सरिए बाहर निकलकर जंग खा चुके हैं। प्लास्टर के बड़े-बड़े टुकड़े झूल रहे हैं।

मंत्री ने अब निर्देश दिए हैं कि सभी स्लैब और गेटों का पुनर्निर्माण किया जाए। साथ ही प्रदेश के सभी पुराने बांधों की तकनीकी जांच करने के भी आदेश दिए गए हैं।

इस बार गेट नहीं खुले, इसलिए भीड़ कम रही

इस वर्ष केरवा डैम पूरी तरह नहीं भरा, जिसके कारण गेट एक बार भी नहीं खोले गए। यही वजह रही कि पर्यटकों की भीड़ कम दिखी। फिर भी, टूटा हुआ ब्रिज खतरनाक स्थिति में होने के बावजूद लोगों का आवागमन जारी रहा।

पुराना बांध, जिम्मेदारों की लापरवाही उजागर

साल 1975 से बना यह डैम 1980 में पूरा हुआ था। तब से अब तक इसमें कोई बड़ा रखरखाव नहीं हुआ। टूटे स्लैब ने विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है। अब उम्मीद की जा रही है कि नया ब्रिज न केवल मजबूत बल्कि सुरक्षित भी होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post