MP News: भोपाल में हवलदार ने ₹250 के लिए सर्विस सेंटर कर्मचारी को सड़क पर गिराकर लातों से पीटा

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मी की दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैरागढ़ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम अवतार धाकड़ ने एक स्कूटर वर्कशॉप के सर्विस एडवाइजर की सरेआम पिटाई कर दी। महज ₹250 के ब्रेक लिवर के पैसे देने से इनकार पर कर्मचारी को सड़क पर गिराकर बेरहमी से लातें मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

तुरंत काम कराने की जिद, पैसे देने से इनकार

नारायण नगर स्थित सर्विस सेंटर में शनिवार शाम करीब 4:15 बजे वर्दी में पहुंचे धाकड़ ने स्कूटर का ब्रेक लिवर बदलने को कहा। जब सर्विस एडवाइजर सचिन कुशवाह ने उनसे ₹250 देने को कहा तो वे झल्ला गए। हवलदार ने इंश्योरेंस से काम कराने का दबाव बनाया। सचिन ने प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि इसमें एक सप्ताह लग सकता है, जिस पर पुलिसकर्मी बुरी तरह भड़क गया।

गालियां, मारपीट और जमीन पर गिराकर लातें

सचिन के विरोध करने पर धाकड़ ने गुस्से में गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए कर्मचारी जीवन को भी पीटा। इतना ही नहीं, हवलदार ने फोन कर 4–5 अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया।

बाहर निकलते ही धाकड़ ने सचिन को सड़क पर पटक दिया और कई बार लातें मारीं। वीडियो में अन्य पुलिसकर्मी तमाशबीन बने खड़े दिख रहे हैं।

‘शिकायत की तो जान से मार दूंगा’ – हवलदार की धमकी

पीड़ित कर्मचारियों ने 112 पर कॉल किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस भी धाकड़ को रोकने की कोशिश करती नहीं दिखी। सचिन का आरोप है कि प्रधान आरक्षक ने उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।

बागसेवनिया थाना पुलिस को मामले की जानकारी नही 

वहीं बागसेवनिया पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में रोष फैल गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post