MP News: IITTM ग्वालियर हॉस्टल के छात्रों ने साथी छात्र को पीटा, रास्ता रोककर गालियां दीं, विरोध किया तो मारपीट; आईफोन भी तोड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। IITTM ग्वालियर में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ चार हॉस्टलर छात्रों ने मारपीट कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावर छात्रों ने न केवल पीड़ित का रास्ता रोककर गालियां दीं, बल्कि उसे पीटते हुए उसका आईफोन भी तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस इस पूरे प्रकरण में रैगिंग की संभावना की भी जांच कर रही है।

रास्ता रोककर गाली-गलौज, विरोध करने पर हमला

पीड़ित छात्र आशीष चौहान, निवासी बिरला नगर, दोपहर 12 बजे कॉलेज में पढ़ाई के लिए गया था। इसी दौरान हॉस्टल में रहने वाले छात्र अर्पित गौतम, आदित्य यादव, हर्षित यादव और प्रियांशु शर्मा ने उसका रास्ता रोक लिया। चारों पहले उससे विवाद करने लगे और गालियां देने लगे। आशीष ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

हमलावरों ने आईफोन छीनकर तोड़ दिया

मारपीट के दौरान आरोपियों ने आशीष का एपल कंपनी का मोबाइल छीना और जमीन पर पटककर तोड़ दिया। छात्र ने उनसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इतना ही नहीं, हमलावरों ने आशीष को जान से मारने की धमकी भी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी हॉस्टल से फरार

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित का मेडिकल कराया गया और चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और संपत्ति नुकसान का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल हॉस्टल से फरार हैं।

विश्वविद्यालय थाना टीआई रविन्द्र कुमार जाटव ने बताया कॉलेज परिसर में मारपीट हुई थी। आपसी विवाद का मामला है। पुलिस जांच कर रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post