Jabalpur News: घमापुर क्षेत्र में लड़की से छेड़छाड़ करने से रोकने पर बदमाशों का तांडव, टेंट हाउस में लगाई आग, परिवार को दी जान से मारने की धमकी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर क्षेत्र में बदमाशों ने गुरुवार शाम जमकर उत्पात मचाया। टेंट हाउस में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, सड़क पर खड़ी कार और ऑटो को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। हाथों में लाठी-डंडे लेकर गली में घूमते बदमाशों की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

छात्राओं से छेड़छाड़ से रोकना पड़ा भारी

जानकारी के मुताबिक, 12 नवंबर को मोहल्ले में कुछ बदमाश स्कूल-कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे थे। टेंट हाउस संचालक ने उन्हें डांटकर ऐसा न करने की चेतावनी दी थी। इसी बात का बदला लेने के लिए 20 नवंबर की शाम यश ठाकुर अपने साथियों के साथ पहुंचा और करीब आधे घंटे तक पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की।

घर-गाड़ी में तोड़फोड़, मर्डर की धमकी

पीड़ित पूनम थदानी ने बताया कि उनके घर के बाहर खड़ी कार को तोड़ दिया गया और ऑटो में आग लगा दी गई। बदमाशों के परिवार ने भी पुलिस के सामने धमकाते हुए कहा कि शिकायत वापस नहीं ली तो उनके बेटे जय की हत्या कर दी जाएगी। परिवार डर के माहौल में जी रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि बदमाश घर के साइड वाले प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं। पहले भी दीवार तोड़ी गई थी और विरोध पर घर में घुसकर बच्चियों से छेड़खानी व मारपीट की गई थी।

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

घमापुर पुलिस ने पूनम और महेश थदानी की शिकायत पर यश ठाकुर सहित कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई संतोष यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने उनकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post