Jabalpur News: गल्ला व्यापारी के मुनीम पर हमला कर दिनदहाड़े 19 लाख की लूट करने वाले दोनों युवक गिरफ्तार, आर्थिक संकट में फंसे दो सगे भाइयों ने रची थी वारदात की पूरी साजिश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गल्ला व्यापारी के मुनीम विकास साहू से बुधवार दोपहर 19 लाख रुपए की लूट करने वाले दोनों आरोपियों को विजय नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वारदात में शामिल दोनों युवक सगे भाई हैं, जिनकी उम्र मात्र 20 और 23 वर्ष है। आर्थिक तंगी, कर्ज, पिता-दादी की बीमारी और बहन की शादी की चिंता ने दोनों को अपराध के रास्ते पर धकेल दिया। पुलिस जब इनका बयान सुन रही थी, तब अधिकारी भी हैरान रह गए कि घर की समस्या से जूझ रहे युवकों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने का जोखिम उठाया।

सिंगरौली में जमीन पर कब्जे के बाद जबलपुर आए थे रहने

विजय नगर पुलिस के मुताबिक, आरोपी राहुल मनवानी (23) ग्रीन सिटी गोल्डन टाउन के पास अपने छोटे भाई, पिता, बीमार मां, मानसिक रूप से कमजोर दादी और बहन के साथ रहता है। परिवार करीब 5-6 साल पहले सिंगरौली से जबलपुर आया था। राहुल ने पुलिस को बताया कि सिंगरौली में उसके एक करीबी ने उनके परिवार की जमीन पर कब्जा कर लिया था, जिससे परिवार उजड़ गया। जबलपुर आकर उसने रजिस्टर मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू किया, लेकिन कारोबार में घाटा हो गया। धीरे-धीरे कर्ज बढ़ता गया।

राहुल ने बताया कि घर चलाने के लिए दादी और माता-पिता की दवाइयां, दूध का बिल, किराना, उधारी—कुछ भी चुकाने की स्थिति नहीं थी। छोटे भाई की कॉलेज फीस न दे पाने के कारण उसे कॉलेज से निकाल दिया गया था। बहन की शादी का खर्च अलग था। इन सब समस्याओं से घिरे राहुल ने गलत रास्ता अपनाने का फैसला कर लिया।

बैंक में दिखा मुनीम, वहीं से दिमाग में आया लूट का प्लान

पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ दिन पहले राहुल किसी काम से बैंक गया हुआ था। वहां उसने मुनीम विकास साहू को देखा, जो रोजाना भारी कैश लेन-देन करता था। इसी दौरान उसके दिमाग में लूट का विचार आया। उसने बैंक से लेकर कृषि उपज मंडी तक मुनीम की गतिविधियों की रैकी की और पूरे प्लान में अपने छोटे भाई को शामिल किया।

बुधवार दोपहर दोनों भाई स्कूटी से मुनीम के पीछे लग गए। जैसे ही विकास साहू कृषि उपज मंडी के गेट नंबर 1 के पास पहुंचा, बड़े भाई राहुल ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया और रुपए से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गया।

लूट की रकम से बहन के लिए खरीदा जेवर, उधारी और बिल चुकाए

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से 8 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। पूछताछ में राहुल ने बताया कि वारदात के बाद उसने शहर छोड़कर भागने का कोई इरादा नहीं बनाया था। लूट के पैसों से उसने बहन की शादी के लिए 3 लाख 50 हजार रुपये का नेवर-सरापा खरीदा। दूध वाले का बिल चुकाया, दवाओं और किराना के बकाए चुकाए, और कई छोटे-बड़े कर्ज उतार दिए।

यह था पूरा मामला

बुधवार दोपहर कृषि उपज मंडी में अनाज व्यापारी सतीश केसरवानी के मुनीम विकास साहू बैंक से 19 लाख रुपये निकालकर लौट रहे थे। तभी दो नकाबपोश युवकों ने स्कूटी से पीछा करते हुए गेट नंबर 1 के पास उन पर हमला कर दिया और बैग लेकर फरार हो गए। सूचना पर एएसपी आयुष गुप्ता और विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंचे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच को भी जोड़ा गया और 24 घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया गया।

परिवार को बचाने चले थे, अब और गहरी मुसीबत में फंस गया पूरा परिवार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मात्र 20 और 23 वर्ष के ये दोनों भाई परिवार की आर्थिक तंगी से निकलने के लिए अपराध के रास्ते पर चले गए, लेकिन अब इनकी गिरफ्तारी ने पूरे परिवार को और बड़ी मुश्किलों में डाल दिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post