Jabalpur News: गांजा तस्करी में लिप्त युवक-युवती गिरफ्तार, गोरखपुर पुलिस ने बरामद किया 7.45 किलो मादक पदार्थ

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक युवक और युवती को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से कुल 7 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।

थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि पुलिस टीम पैट्रोलिंग के दौरान नए गांव के आगे सिद्धबाबा रोड किनारे पहुंची, जहां एक युवक और एक युवती ट्रॉली बैग लिए खड़े दिखे। पुलिस वाहन देखकर दोनों भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर रोक लिया गया। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उनके बैग की तलाशी ली गई।

गोलू धूपिया (20) निवासी भूरी बाई का बगीचा, गोराबाजार और मानसी निषाद (18) निवासी नई बस्ती, जिला कटनी के बैग से खाखी टेप से लिपटे बंडलों और पन्नी की गांठों में भरा हुआ गांजा मिला। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे यह गांजा रायपुर से लेकर आए थे।

एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूरा माल जप्त किया और दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post