दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) दोहा। राइजिंग एशिया कप 2025 के रोमांचक छठे मुकाबले में इंडिया-ए और पाकिस्तान शाहीन्स आमने-सामने हैं। दोहा में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान के कप्तान इरफान खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। भारतीय बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले में शानदार खेल दिखाते हुए 6 ओवर में 1 विकेट पर 50 रन बोर्ड पर लगा दिए।
भारत की मजबूत शुरुआत
ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका जड़कर इंडियन इनिंग्स की आक्रामक शुरुआत की। उनके साथ नमन धीर भी नाबाद हैं और दोनों मिलकर साझेदारी आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रियांश आर्य का विकेट जल्दी गिरा
ओपनर प्रियांश आर्य ने 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए, लेकिन शाहिद अजीज की गेंद पर अहमद डेनियल ने कैच पकड़कर उनकी पारी समाप्त की।
भारत के पास पाकिस्तान पर छठी जीत का मौका
भारत ने इस साल पाकिस्तान के खिलाफ खेले सभी 5 मुकाबले जीते हैं। आज जीत की हैट्रिक नहीं, बल्कि छठी जीत दर्ज करने का बड़ा मौका है। मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक अजेय हैं, ऐसे में यह मैच सेमीफाइनल की राह तय करने वाला साबित होगा।
इंडिया-ए की प्लेइंग-11
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वधेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा
पाकिस्तान शाहीन्स की प्लेइंग-11
यासिर खान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैक, माज सदाकत, इरफान खान (कप्तान), गाजी घोरी (विकेटकीपर), साद मसूद, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम, उबैद शाह, अहमद लतीफ