Jabalpur News: जिला पंचायत सदस्य पर चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम कंदराखेड़ा में दोपहर के समय सड़क निर्माण से जुड़े विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें जिला पंचायत सदस्य इंद्रकुमार पटेल (50) पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को स्वास्तिक अस्पताल ले जाया गया।

इंद्रकुमार पटेल ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ज्योति पटेल ग्राम कंदराखेड़ा की सरपंच हैं। गांव में बन रही सड़क के दौरान पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे वह दोपहर लगभग 1:30 बजे अवस्थी डेयरी के पास राकेश बर्मन के घर के सामने ठीक करा रहे थे।

इसी दौरान गांव का सौरभ पटेल अपने दोस्तों हर्ष यादव और बबलू के साथ मोटरसाइकिल पर आया और अपने घर के पीछे नाली न बनने की बात को लेकर इंद्रकुमार से विवाद करने लगा। इंद्रकुमार ने बताया कि नाली का काम स्वीकृत हो चुका है और बजट मिलते ही शुरू हो जाएगा।

इतना सुनते ही तीनों आरोपियों ने उनकी पत्नी का नाम लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब इंद्रकुमार ने विरोध किया, तो सौरभ पटेल ने चाकू से हमला कर उनके पेट में गंभीर चोट पहुंचाई और तीनों मोटरसाइकिल से परियट की ओर फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 109 व 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post