Gwalior News: ग्वालियर में तेज रफ्तार बोलेरो ने ली रेलवे सुपरवाइजर की जान

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में रेलवे सुपरवाइजर राघवेन्द्र यादव की मौत हो गई। घटना शंकरपुर स्टेडियम के पास हुई, जहां बाइक की चैन उतर जाने पर राघवेन्द्र और उनका साथी संदीप सड़क किनारे खड़े होकर उसे ठीक कर रहे थे। तभी गुप्तेश्वर की ओर से तेज रफ्तार (90–100 किमी/घंटा) से आ रही बोलेरो ने राघवेन्द्र को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद राघवेन्द्र सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक बोलेरो को मौके से भगाकर फरार हो गया। संदीप ने तुरंत उन्हें ऑटो से जेएएच ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां सोमवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक राघवेन्द्र यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और रेलवे में ठेकेदार के अधीन सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे। हादसे के दौरान सदमे में आए संदीप बोलेरो का नंबर देख नहीं सके।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पुरानी छावनी थाना पुलिस अब आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post