दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मिस्पा मिशन स्कूल पाटन से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। कक्षा 8वीं के छात्र को स्कूल प्राचार्य द्वारा सिर्फ इसलिए पीट दिया गया क्योंकि उसने स्कूल गेट पर खड़े गार्ड को अभिवादन में "जय श्रीराम" कहा था। घटना के बाद से छात्र के परिजनों और हिंदूवादी संगठनों में गहरा आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर-15 निवासी देवेंद्र सिंह झाम सिंह राठौर के बेटे प्रबल ने रोज की तरह स्कूल गेट पर खड़े गार्ड से "जय श्रीराम" कहा। यह देख प्राचार्य राजेश खंडारे नाराज हो गए और छात्र को अपने पास बुलाकर डांटा। आरोप है कि प्राचार्य ने क्लास में मौजूद अन्य विद्यार्थियों के सामने प्रबल के दोनों हाथ पकड़कर उसके गाल पर थप्पड़ मारे, जिससे छात्र के चेहरे पर चोट के निशान आ गए।
घर पहुंचकर प्रबल ने पूरी घटना पिता को बताई। इसके बाद परिजन सीधे पाटन थाना पहुंचे और प्राचार्य के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई।
घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे।
मामला अब पुलिस और प्रशासन के संज्ञान में है, वहीं स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।