MP News: ग्वालियर में ज्वेलरी शॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 मिनट में 25 गोलियां, विरोध में सराफा बाजार बंद

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। मुरार के सदर बाजार में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाकर 10 मिनट में 25 गोलियां बरसा दीं। चार गोलियां दुकान में जा लगीं, जबकि तीन से चार गोलियां आसपास की दुकानों में धँस गईं। फायरिंग में आगरा निवासी कैटर्स गुड्डू जैन गोली लगने से घायल हो गए।

हथियार लहराते हुए की ताबड़तोड़ फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश पिस्टल और देशी कट्टे लहराते हुए पहुंचे और पहले हवा में कई राउंड फायर किए। इसके बाद उन्होंने सराफा कारोबारी महावीर जैन की दुकान को टारगेट कर गोलियां चलाईं।

घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें एक बदमाश ज्वेलरी शॉप के अंदर घुसकर गोली चलाता दिखाई दे रहा है। दुकान पर मौजूद एक व्यक्ति कुर्सी को ढाल बनाकर अपनी जान बचाते नजर आया।

शहर में नाकाबंदी, आरोपी की पहचान

घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

सुबह हुए ‘शॉर्ट एनकाउंटर’ से जुड़ी कड़ी

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सोमवार सुबह एक ‘शॉर्ट एनकाउंटर’ में बदमाश कपिल यादव को पकड़ा था। इसके बाद कपिल के पिता व रिश्तेदारों ने व्यापारी महावीर जैन का नाम लेकर धमकी दी कि एनकाउंटर उनके इशारे पर हुआ है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

व्यापारियों का विरोध, बाजार बंद

फायरिंग के बाद सदर बाजार में दहशत फैल गई। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने तुरंत दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। एसएसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी अनु बेनीवाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस व्यापारियों को समझाकर माहौल शांत कराने का प्रयास कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post