MP News: इंदौर में फोटोग्राफर का मोबाइल लूटकर भागे बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने पीछा कर पकड़े, 10 मोबाइल बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के खजराना इलाके में फोटोग्राफर का मोबाइल लूटकर भागे बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लूट के मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों की पहचान सलमान उर्फ मच्छी उर्फ अमान और साहिल उर्फ चिंटू के रूप में हुई है, जो जल्ला कॉलोनी के रहने वाले हैं।

रैपिडो बुक करते समय छीना मोबाइल

शिकायतकर्ता प्रकाश माली, निवासी बड़नगर (उज्जैन), शादी-विवाह में फोटोग्राफी का काम करता है। वह अपने भाई के लिए रोबोट चौराहा के पास रैपिडो बुक कर रहा था, तभी बदमाश बाइक पर आए और उसके हाथ से मोबाइल झपट्टा मारकर फरार हो गए। पीछा करने पर पता चला कि क्षेत्र में रहने वाले सुखदेव का मोबाइल भी इन्हीं बदमाशों ने लूटा है।

CCTV से सुराग, दोनों आरोपी दबोचे गए

खजराना TI मनोज सेंधव ने दोनों शिकायतों पर FIR दर्ज कर CCTV खंगाले। खोजबीन के बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जुलूस की तरह थाने लाकर इलाके में उनकी पहचान कराई।

शौक पूरे करने के लिए करते थे लूट

पुलिस पूछताछ में पता चला कि सलमान सब्जी का ठेला लगाता है, जबकि साहिल ऑटो रिक्शा चलाता है। दोनों अपने ‘शौक मौज’ पूरे करने के लिए मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

10 लूट के मोबाइल बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये मोबाइल किन-किन वारदातों में छीने गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post