MP News: कांग्रेस ने जारी की जिला प्रभारियों की सूची, जबलपुर के नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारियां ; देखे लिस्ट

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) ने प्रदेशभर के जिला प्रभारियों की नई सूची जारी कर दी है। संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावी रणनीति को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जबकि कुछ नेताओं को पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जबलपुर को मिले दो महत्वपूर्ण चेहरे

राजकुमार खुराना को एक बार फिर जबलपुर शहर का जिला प्रभारी बनाया गया है।

वहीं विधायक रजनीश सिंह को जबलपुर ग्रामीण का प्रभारी पुनः नियुक्त किया गया है।

इससे साफ है कि पार्टी ने संगठनात्मक कार्यों में उनकी सक्रियता और अनुभव को देखते हुए उन पर दोबारा भरोसा जताया है।

लखन घनघोरिया को मिला बालाघाट का प्रभार

पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया को एक बार फिर बालाघाट जिला प्रभारी बनाया गया है।

आलोक मिश्रा को सौंपा नरसिंहपुर जिला

कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा को नरसिंहपुर जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

देखे लिस्ट 


Post a Comment

Previous Post Next Post