दैनिक सांध्य बन्धु बालाघाट। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के सुपखार जंगल क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार किसी हिंसक वन्यप्राणी—संभावित रूप से टाइगर—ने बुजुर्ग पर हमला किया और उनका शिकार किया है।
मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के चिल्पी निवासी गुणीराम यादव के रूप में हुई है। गुणीराम के बेटे बुधराम ने 23 नवंबर को चिल्पी थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बेटे के अनुसार, वे 22 नवंबर की दोपहर करीब ढाई बजे मवेशी ढूंढने निकले थे और घर नहीं लौटे।
गढ़ी थाना क्षेत्र के सुपखार रेंज में पुलिस को गुणीराम का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। शव का कमर के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से गायब था। आसपास खून से सने कपड़े मिले थे, जिनसे मृतक की पहचान की गई।थाना प्रभारी भूपेन्द्र पंद्रो ने बताया कि घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए किसी हिंसक वन्यप्राणी द्वारा शिकार किए जाने की आशंका प्रबल है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।