दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) पटना। फुलवारीशरीफ के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डोमनचक इलाके में सोमवार को दिल दहला देने वाली दोहरी हत्या हुई। बाइक सवार दो बदमाशों ने 65 वर्षीय कारोबारी अशरफी राय की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। वारदात में बदमाशों ने एक के बाद एक 6 गोलियां चलाईं। लेकिन घटना के तुरंत बाद भीड़ ने दोनों अपराधियों को पकड़कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
₹20 करोड़ की जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही हत्या
DSP की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह मामला करीब 20 करोड़ रुपए की जमीन के विवाद से जुड़ा हो सकता है। अशरफी राय भूपतिपुर के रहने वाले थे और इलाके में उनकी प्रॉपर्टी का काफी दबदबा था। मारे गए दोनों बदमाशों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
भीड़ ने 200 मीटर पीछा कर अपराधियों को पकड़ा
घटना के बाद दोनों बदमाश बाइक से भागने लगे, लेकिन गोली की आवाज सुनकर जुटी भीड़ ने उनका पीछा किया। 200 मीटर दूर दोनों को घेरकर गिरा दिया गया। भीड़ ने भाला, गड़ासा, ईंट और पत्थरों से हमला कर दोनों अपराधियों को वहीं मार डाला। पुलिस ने घटनास्थल से 10 से ज्यादा खोखे बरामद किए हैं।
दोनों बदमाशों के शव 20 फीट की दूरी पर मिले
पुलिस के पहुंचने पर गांव में सन्नाटा छा गया। दोनों अपराधियों के शव करीब 20 फीट की दूरी पर पड़े मिले, जिससे साफ है कि भीड़ ने उन्हें अलग-अलग दिशा में पकड़कर मारा। दोनों के सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।
परिवार का दावा—दादा दरवाजे पर बैठे थे, तभी हमला हुआ
मृतक अशरफी राय के पोते उदित कुमार ने बताया कि उनके दादा घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। भीड़ देखकर बदमाश पहले बाइक और फिर उसे छोड़कर पैदल भागने लगे। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने अशरफी राय को मृत घोषित कर दिया।
CCTV फुटेज से मिले अहम सुराग
सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस को CCTV फुटेज मिले हैं, जिनसे जांच में मदद मिली है।
उन्होंने कहा—“घटना क्यों हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी विवाद के संकेत मिले हैं। भीड़ ने दोनों अपराधियों की पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।”
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस वारदात स्थल के 10 फीट के दायरे की बारिकी से जांच कर रही है और हथियार, ईंट-पत्थर, भाले बरामद किए गए हैं।
कारोबारी के परिवार से भी पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उनकी किससे दुश्मनी थी। यह दोहरी हत्या पूरे इलाके में सनसनी का कारण बनी हुई है।