दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के नारायणपुर क्षेत्र स्थित हंसवानी विद्या मंदिर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नर्सरी (KG-2) के 5 वर्षीय छात्र ने होमवर्क पूरा नहीं किया तो लेडी टीचर ने उसे पेड़ से रस्सी के सहारे घंटों तक लटकाए रखा। बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन टीचर का दिल नहीं पसीजा। घटना का वीडियो वायरल होते ही इलाके में हंगामा मच गया।
अभिभावकों का गुस्सा फूटा, स्कूल के बाहर जमकर हंगामा
वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में परिजन स्कूल पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोग टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बच्चे की रोती हुई हालत देख अभिभावक बेकाबू हो गए।
“मामूली सजा थी” - स्कूल संचालक
विवाद के बीच स्कूल संचालक सुभाष शिवहरे ने इस घटना को ‘मामूली सजा’ बताते हुए कहा कि बच्चा पढ़ाई में कमजोर था और उसे सुधारने के लिए ऐसा किया गया था। उनके इस बयान से अभिभावक और ज्यादा नाराज हो गए।
बच्चे को क्लास से निकालकर पेड़ से लटकाया
जानकारी के अनुसार, सुबह क्लास में होमवर्क चेक करते वक्त टीचर काजल साहू को पता चला कि छात्र ने काम नहीं किया है। गुस्से में उन्होंने बच्चे को क्लास से बाहर किया और स्कूल परिसर में एक पेड़ से रस्सी से बांधकर लटका दिया। बच्चा रोता रहा, छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन टीचर ने उसकी नहीं सुनी।
विवाद बढ़ा तो टीचर रोते हुए बोली—गलती हो गई
जब मामला तूल पकड़ गया और मीडिया-पुलिस स्कूल पहुंची, तब टीचर काजल साहू फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे बड़ी गलती हो गई है और यह पहली बार हुआ है।
शिक्षा विभाग सक्रिय, बीईओ ने की जांच
वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) डीएस लकड़ा स्कूल पहुंचे और पूरी घटना की जांच की। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और टीचर की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। अभिभावकों ने मांग की है कि बच्चे को मानसिक यातना देने वाली टीचर पर सख्त कार्रवाई की जाए