दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनी नगर पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से 10,500 रुपये नकद और ताश-पत्ते जब्त किए हैं।
पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ब्रह्मकुमारी आश्रम के पास संतोष विश्वकर्मा के मकान के पास खंभे की लाइट के नीचे कुछ लोग जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर थाना टीम ने दबिश देकर पांच लोगों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार जुआरियों में सोनू उर्फ क्षितिज वर्मा, राजकुमार मिश्रा, अंजनी मिश्रा, गणेश उर्फ अर्जुन पंडित (सभी निवासी धनवंतरी नगर) और हरीश सोनी, निवासी शास्त्री नगर, तिलवारा शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 10,500 रुपये और ताश पत्ते जब्त किए। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
Tags
jabalpur