दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शीतकालीन मौसम की शुरुआत और तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए जबलपुर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिले के शासकीय, अशासकीय, अनुदानप्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय एवं केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे या उसके बाद प्रारंभ होंगी।
वहीं कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ की जाएंगी। यह आदेश 19 नवंबर 2025 से प्रभावी होगा।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ठंड से बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है, जबकि विद्यालयों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।
Tags
jabalpur