दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में खेरमाई मंदिर के पास रहने वाली एक युवती और उसके परिवार को बदमाश ने देर रात दहशत में डाल दिया। आरोपी प्रतीक जायसवाल स्मैक के लिए 5 हजार रुपए मांगने युवती के घर पहुंचा। पैसे देने से इंकार करने पर उसने तलवार लहराना शुरू कर दिया। वारदात में युवती के हाथ में चोट भी आई।
आरोपी घर में घुस आया और सामान फेंककर तोड़फोड़ की। छोटी बहन जब मोबाइल से वीडियो बनाने लगी, तो उसने उसका हाथ पकड़कर उसे भी धमकाया। युवती ने मां और बहन को कमरे में बंद कर किसी तरह बचाया।
कुछ देर हंगामा कर आरोपी वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर लौटा और घर के बाहर पटाखा फेंककर धमकी देकर फरार हो गया।
पीड़िता ने सोमवार सुबह अधारताल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे परिवार डरा हुआ है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Tags
jabalpur
