Jabalpur News: तेज रफ्तार हाईवा ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, 16 वर्षीय नाबालिग की मौके पर मौत, दो घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खितौला क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 16 वर्षीय किशोर शुभांशु पटेल की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार हाईवा (क्रमांक MP 20 ZQ 9903) ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, सागर पटेल (23 वर्ष), निवासी बरगवां दराची, थाना सिहोरा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे अपना आयशर ट्रैक्टर बनवाने के लिए सिहोरा स्थित पियूष इंटरप्राइजेज गया था। रात करीब 8 बजे ट्रैक्टर सुधरवाने के बाद वह रिलायंस पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर अपने गांव लौट रहा था। 

रात लगभग 10:20 बजे पहरेवा, जबलपुर नेशनल हाईवे पर उसे उसके मामा पप्पू पटेल के बेटे शुभांशु पटेल और सचिन पटेल मिले, जिन्होंने घाट सिमरिया जाने की बात कही। सागर ने ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा किया और बाथरूम जाने के लिए उतरा ही था कि तभी पीछे से तेज रफ्तार हाईवा ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर सड़क किनारे नाली में पलट गया, जिससे सागर, शुभांशु और सचिन सड़क किनारे जा गिरे। हादसे में शुभांशु को गंभीर सिर और शरीर में चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सागर और सचिन को भी चोटें आईं। राहगीरों की मदद से तीनों को एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल सिहोरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुभांशु को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में धारा 281 और 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post