दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक नकली किन्नर बनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। गुरुवार को सिहोरा के असली किन्नरों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन कुछ ही घंटों में युवक को थाने से छोड़ दिए जाने पर किन्नर समुदाय में भारी नाराजगी फैल गई।
किन्नरों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एएसपी सूर्यकांत शर्मा से मुलाकात की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एएसपी ने आश्वासन दिया कि मामला गंभीर है, इसलिए उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्लोक खटीक बना ‘अंजलि’, गांव-गांव घूमकर करता था वसूली
सिहोरा की किन्नर साक्षी ने बताया कि श्लोक खटीक नाम का युवक पिछले छह महीनों से खुद को “अंजलि” बताकर महिलाओं के कपड़े पहनता और गांव-गांव घूमकर बधाई के नाम पर पैसे वसूलता था। अगर कोई रुपए देने से इनकार करता, तो वह घर का सामान उठाकर भाग जाता या बददुआ देकर धमकाता था।
हमला कर घायल की किन्नर गुरु गजरा
बुधवार को श्लोक और उसके साथी शहंशाह ने किन्नर गुरु गजरा पर हमला कर दिया था। इसके बाद जब किन्नर टोली लौटी, तो उन्हें पूरी घटना बताई गई। गुरुवार को साक्षी और उसकी टीम ने श्लोक को मझगवां के पास पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
थाने से छोड़े जाने पर भड़का समुदाय
किन्नर टोली ने बताया कि मझगवां थाना पुलिस ने आरोपी श्लोक को कुछ ही घंटों में छोड़ दिया। जबकि जांच के दौरान उसने खुद स्वीकार किया कि वह बधाई के बहाने वसूली करता था। समुदाय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर आरोपी को दोबारा नहीं पकड़ा गया तो वह लोगों को फिर परेशान करेगा।
एएसपी बोले – “अपराध गंभीर है, कार्रवाई होगी”
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी श्लोक खटीक पहले भी इसी तरह की हरकतों में पकड़ा जा चुका है और उसने लिखित माफीनामा भी दिया था। इसके बावजूद उसने अपनी गतिविधियां नहीं रोकीं। उन्होंने कहा कि यह गंभीर अपराध है और पुलिस को आरोपी तथा उसके साथी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


